Andhra Pradesh: तिरुपति के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत, CM जगन रेड्डी ने दिए जांच के आदेश

Andhra Pradesh: चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Avatar Written by: May 11, 2021 9:32 am
tirupati oxygen

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर देश में ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों की जान जा रही है। ताजा मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति का है, जहां रुइया अस्पताल (Ruia Govt Hospital) में ऑक्सीजन की कमी के कारण 11 मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन टैंकर आना था लेकिन आने में देरी हुई इस कारण 11 मरीजों की जान चली गई। यह घटना सोमवार शाम की है।

Medical Oxygen

चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने घटना पर दुख जताया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Andhra Pradesh: 11 patients died in Ruia Govt Hospital Tirupati due to a reduction in pressure of oxygen supply, says Chittoor District Collector Harinarayan. Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy has ordered an inquiry into the matter. pic.twitter.com/eWY46QEizt

बता दें कि कोरोना महासंकट के बीच देश के कई हिस्सों से अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की किल्लत रोजाना सामने आ रही हैं।