दिल्ली : कोरोना से अब तक 123 की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 8895 हुए

बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी तक 123 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक 3518 व्यक्ति उपचार के उपरांत स्वस्थ भी हुए हैं। मरने वाले व्यक्तियों में 60 साल या उससे अधिक की उम्र के व्यक्तियों की संख्या लगभग 50 प्रतिशत है।

Avatar Written by: May 15, 2020 6:40 pm
delhi_corona

नई दिल्ली। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी तक 123 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक 3518 व्यक्ति उपचार के उपरांत स्वस्थ भी हुए हैं। मरने वाले व्यक्तियों में 60 साल या उससे अधिक की उम्र के व्यक्तियों की संख्या लगभग 50 प्रतिशत है।

दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 425 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 8895 हो गए हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना के विषय में लिखित जानकारी साझा करते हुए कहा, “कोरोना से मरने वालों में सबसे अधिक 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं। दिल्ली में ऐसे कुल 1313 व्यक्तियों को कोरोना वायरस हुआ है।

जिनमें से अब तक तक 62 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 50 से 60 वर्ष की उम्र के 1363 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। सबसे अधिक कोरोना रोगी 50 वर्ष या उससे कम उम्र के व्यक्ति हैं। 50 वर्ष से कम उम्र के 6219 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 26 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।”

india Corona case
दिल्ली में कोरोना के 3518 रोगी अभी तक ठीक हो चुके हैं। इनमें से 473 रोगियों को बीते 24 घंटे के बीच अस्पताल से छुट्टी दी गई है। शुक्रवार को शहर में कुल 5254 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं। दिल्ली में कोरोना के 154 रोगी आईसीयू में हैं, जबकि उसमें से 26 लोग वेंटिलेटर पर हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक 1,25,189 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली सरकार उन सभी इलाकों को हॉटस्पॉट मानकर सील कर रही है जहां कोरोना के 3 से अधिक मामले एक साथ पाए गए हैं।

Jammu Kashmir Corona icon
दिल्ली में अब कुल 78 कोरोना कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों को दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस की मदद से पूरी तरह सील कर दिया है। किसी भी कोरोना कंटेनमेंट जोन या कोरोना हॉटस्पॉट में बाहर का कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता। इसी तरह इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग भी इस इलाके से बाहर नहीं आ सकते। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना का संक्रमण इन क्षेत्रों से निकलकर अन्य इलाकों में न फैल सके।