Bihar Board 12th Result: 12वीं बोर्ड के परिणाम हुए घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट   

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड के इंटर के नतीजों में इस साल कॉमर्स के 5 टॉपर्स रहे हैं. इनमें पहले नंबर पर अंकित गुप्ता को 94.6%, दूसरे नंबर पर विनीत सिन्हा को 94.4% पीयूष कुमार को 94.4%, मुस्कान सिंह को 94% और तीसरे नंबर पर अंजलि कुमारी को 94% अंक मिले हैं।

सचिन कुमार Written by: March 16, 2022 3:19 pm

नई दिल्ली। आखिरकार वो भी घड़ी आ ही गई जिसका सभी छात्रों का बेसब्री से इंतजार रहता है। जिस दिन को यादगार व अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी छात्र सूंपर्ण वर्ष दिन-रात मेहतन करते हैं। जी बिल्कुल…सही सोच रहे हैं आप… हम बात कर रहे हैं परीक्षा परिणामों की। दरअसल,  आज यानी बुधवार को बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। उधर, बिहार बोर्ड रिजल्ट (Exam Results Headlines) से जुड़े लाइव अपडेट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर आप जा सकते हैं। कथित तौर पर  89 फीसद छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

बता दें कि बिहार बोर्ड के इंटर के नतीजों में इस साल कॉमर्स के 5 टॉपर्स रहे हैं. इनमें पहले नंबर पर अंकित गुप्ता को 94.6%, दूसरे नंबर पर विनीत सिन्हा को 94.4% पीयूष कुमार को 94.4%, मुस्कान सिंह को 94% और तीसरे नंबर पर अंजलि कुमारी को 94% अंक मिले हैं। वहीं, आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने टॉप किया। वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार, बिनीत सिंह, पीयूष ने टॉप किया है। विज्ञान में शौरव कुमार और अर्जुन कुमार टॉपर। बिहार बोर्ड परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें से आर्ट्स में कुल 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 83.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। परीक्षा में कुल परीक्षा में कुल 13 लाख 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

 

ध्यान रहे कि परीक्षा में विफल होने वाले छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें दोबारा उत्तीर्ण होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। बिहार बोर्ड की 12वीं में जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होंगे, वे कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकेंगे। वहीं, दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र फेल माने जाएंगे। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. 12वीं के रिजल्ट का इंतजार 13 लाख 46 हजार छात्रों को था। बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में 12वीं का रिजल्ट 80.5% रहा है। यह पिछले साल के मुकाबले 11% ज्यादा है। बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 की बात करें तो 12वीं का रिजल्ट 78.04 फीसदी रहा था।साइंस में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार बने टॉपर वहीं दूसरे स्थान पर मोतिहारी के राज रंजन रहे।