newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हजरत निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल उत्तर प्रदेश के 157 लोगों की तलाश हुई पूरी

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के सभी लोगों की पहचान कर ली गई है

नई दिल्ली। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में कई लोगों के शामिल होने के बाद, कुछ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर इस आयोजन में यूपी के 18 जिलों के लोगों के शामिल होने की बात अब सामने आ रही है। वहीं यूपी पुलिस का कहना है कि तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के सभी लोगों की पहचान कर ली गई है।

कार्यक्रम में शामिल उत्तर प्रदेश के लोगों के आंकड़े पर बात करते हुए यूपी पुलिस ने बताया कि निजामुद्दीन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जो 157 लोग शामिल हुए थे उनकी तलाश पूरी हो चुकी है। बता दें कि तबलीगी जमात का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अच्छा खासा असर देखने को मिलता है।

namaz

यूपी के डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि जमात के विदेशी प्रचारकों के हजरत निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से आए लोग शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के बाद प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टेस्ट और संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

up police

गौरतलब है कि इसके अलावा देवबंद में भी एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अब काफी सतर्कता बरत रही है और इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात यूपी पुलिस कह रही है