newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संसद भवन पर हमले की बरसी पर पीएम मोदी, अमित शाह ने शहीदों को ऐसे किया याद, ट्वीट में लिखी ये बात

Parliament Attack : गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने इस मौके पर अपने ट्वीट में कहा कि, “2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य कई बड़े नेताओं ने संसद पर साल 2001 में हुए आतंकी हमले की 19वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा कि, साल 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को देश कभी नहीं भूलेगा। संसद की रक्षा करते हुए जिन शहीदों ने अदम्य वीरता का परिचय दिया और खुद को कुर्बान कर दिया, उन्हें देश ताउम्र याद रखेगा। भारत उन शहीदों के प्रति हमेशा शुक्रगुजार रहेगा।

Modi tweet parliament Attack

वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर अपने ट्वीट में कहा कि, “2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।”

amit shah tweet parliament Attack

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा है कि, “साल २००१ में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले का डट कर मुक़ाबला करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों के पराक्रम एवं शौर्य को मैं नमन करता हूँ। उनकी शौर्यगाथा को इस देश की आने वाली पीढ़ियाँ भी याद रखेंगी।”

बता दें, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों ने 19 साल पहले आज ही के दिन संसद पर हमला करते हुए गोलीबारी की थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में ये सभी आतंकवादी मारे गए थे।