newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

श्रीनगर में बीएसएफ पार्टी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर के गांदरबल के पंदाच इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आननन-फानन में अस्पताल भेजा गया। हमलावरों को मौका मिला और वे इन जवानों की राइफल्स लेकर फरार हो गए।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ पर आतंकी हमला हुआ है। बुधवार को हुए हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। श्रीनगर के पंदाच इलाके में बीएसएफ की पार्टी पर हमला किया गया। जिसमें दो जवानों को गोली लगी। दोनों जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं जवानों से कुछ हथियार भी आतंकी छीन ले गए। जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर के गांदरबल के पंदाच इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आननन-फानन में अस्पताल भेजा गया। हमलावरों को मौका मिला और वे इन जवानों की राइफल्स लेकर फरार हो गए।

बता दें कि श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मंगलवार को बड़ी मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए थे।