newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर के 2 आतंकी

दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के अनुसार, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मारे गए दोनों शख्स स्थानीय आतंकवादी थे।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के अनुसार, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मारे गए दोनों शख्स स्थानीय आतंकवादी थे।

उनकी पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई है। दोनों कैमोह के निवासी थे। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों के पास आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना थी, जिससे वहां मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

Indian Army

इस सप्ताह हुई यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। ज्ञात हो कि सुरक्षाबलों ने बुधवार (19 फरवरी) को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हिजबुल मुजाहिदीन के एक खतरनाक शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।