newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 2 और गिरफ्तार, शोभायात्रा पर फेंकी थीं कांच की बोतलें; तलवारें भी लहराई थीं

पुलिस इससे पहले मुख्य आरोपी अंसार समेत 28 बालिग और 3 नाबालिगों को इस मामले में पकड़ चुकी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास 9 आरोपी हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि वो किसी सूरत में आरोपियों को बचने नहीं देगी और दंगा फैलाने की साजिश के तहत सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।

नई दिल्ली। हनुमान जयंती के मौके पर 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों रिश्ते में भाई हैं। इनका सीधा संबंध हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार से है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम जफर और दूसरे का बाबुद्दीन है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में शामिल लोगों पर कांच की बोतलों से हमला किया था। साथ ही दोनों तलवार लहराते भी दिखे थे। हिंसा में दोनों का काफी रोल रहा था। अंसार से इनकी अच्छी जान-पहचान है और तीनों लगातार संपर्क में रहते थे।

ansar

पुलिस अब जफर और बाबुद्दीन से पूछताछ कर साजिश के और पहलुओं का पता लगा रही है। पुलिस इससे पहले मुख्य आरोपी अंसार समेत 28 बालिग और 3 नाबालिगों को इस मामले में पकड़ चुकी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास 9 आरोपी हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि वो किसी सूरत में आरोपियों को बचने नहीं देगी और दंगा फैलाने की साजिश के तहत सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।

jahangirpuri police 1

इससे पहले जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार की तमाम फोटो सोशल मीडिया में आई थीं। बीजेपी का आरोप है कि अंसार का संबंध आम आदमी पार्टी AAP से है। जबकि, आप ने बीजेपी से अंसार के रिश्ते होने का आरोप लगाया था। अंसार इलाके में कबाड़ का काम करता था। हालांकि, उसकी कई फोटो ऐसी आईं, जिनमें वो हाथ में नोट की गड्डी और सोने की चेन और अंगूठियां पहने दिख रहा है। उसका जहांगीरपुरी में 5 मंजिला मकान भी है और महंगी गाड़ी भी रखता है। वो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया का रहने वाला है।