Udaipur Case: कन्हैयालाल हत्याकांड में 2 और गिरफ्तारी, आरोपी मोहसिन और आसिफ को पुलिस ने धर दबोचा

Udaipur Case: कन्हैयालाल की हत्या रियाज और गौस ने इस कारण से की क्योंकि उनके बेटे ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। मामले की जांच एनआईए कर रही है। इसी बीच दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Avatar Written by: July 1, 2022 12:15 pm
arrest

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में दो और लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है जबकि तीन अन्य को हिरासत में लिया है। गिरफ्तारियां गुरुवार को आतंकवाद निरोधी दस्ते ने की थी।बता दें कि 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की आरोपियों ने दिनदहाड़े उनकी दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी धमकी दी थी। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार किया था। इसके साथ कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

UDAIPUR KAND

कन्हैयालाल की हत्या रियाज और गौस ने इस कारण से की क्योंकि उनके बेटे ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। मामले की जांच एनआईए कर रही है। इसी बीच दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने आरोपी मोहसिन और आसिफ को आईपीसी की धारा 120बी, 307,326 के तहत धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि, दोनों आरोपी इस वारदात के पीछे साजिश और तैयारी में शामिल थे।

Udaipur

वहीं उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से ही लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी बीच प्रदेश में किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ उदयपुर में रथयात्रा और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है। बता दें कि इस जघन्य कृत्य को लेकर नेताओं से लेकर बॉलीवुड खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए निंदा कर रहे हैं।