
लखनऊ। यूपी पुलिस में 60000 कॉन्सटेबलों की भर्ती के लिए परीक्षा चल रही है। 31 अगस्त तक पुलिस भर्ती परीक्षा जारी रहेगी। यूपी के 75 जिलों में शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन था। इस दौरान 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पुलिस ने परीक्षा के दूसरे दिन पेपर लीक की अफवाह फैलाने समेत इससे जुड़े अलग-अलग अपराध में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनिरुद्ध मोदनवाल नाम के व्यक्ति को लखनऊ से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। उस पर धन लेकर कई अभ्यर्थियों के टेलीग्राम चैनल पर फर्जी पेपर साझा करने का आरोप लगा है।
एसटीएफ के अनुसार यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल परीक्षा का पेपर लीक कराने के नाम पर अनिरुद्ध मोदनवाल ने ठगी की। उसे लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरकारी पॉलीटेक्निक गेट के पास गिरफ्तार किया गया। अनिरुद्ध मोदनवाल यूपी के भदोही जिले के सुरियावां बाजार का रहने वाला है। उसके पास से मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड मिला है। एसटीएफ के अनुसार अनिरुद्ध मोदनवाल के पेटीएम से अभ्यर्थियों से रकम लेने के सबूत मिले हैं। मोदनवाल और उसका गैंग एक-एक लाख रुपए में पेपर उपलब्ध कराने का आश्वासन अभ्यर्थियों को देता था। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर भी केस किया है। इनमें सपा के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह भी हैं। परीक्षा के दूसरे दिन पुलिस भर्ती बोर्ड ने 72 संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान की, लेकिन उनको पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने दिया गया। इन पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 167130 अभ्यर्थियों ने परीक्षा भी छोड़ी। पुलिस भर्ती परीक्षा को बिना बाधा और कदाचार कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी का जाल बिछाया गया है। हर 24 अभ्यर्थी पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। सीसीटीवी फुटेज पर जिला और प्रदेश स्तर पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार से पुलिस भर्ती की परीक्षा शुरू हुई थी। पूरी परीक्षा के दौरान 25000 पुलिसकर्मियों और 2300 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल भर्ती के लिए इस साल 17 और 18 फरवरी को परीक्षा कराई गई थी। बाद में पेपर लीक के आरोप के बाद परीक्षा रद्द हुई थी। इन पदों पर भर्ती के लिए अब नए सिरे से परीक्षा कराई जा रही है।