newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना ने फिर बढ़ाई दिल्लीवासियों की टेंशन, 24 घंटे में 2000 से अधिक नए मामले आए सामने

कोरोनावायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर दिल्लीवालों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिल्ली (Delhi) में 2,024 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर दिल्लीवालों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को दिल्ली (Delhi) में 2,024 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,73,390 हो गई है। वहीं एक दिन में 22 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 24 घंटों में 1,249 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

Coronavirus

दिल्ली में अब तक 1,54,171 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोनावायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4426 मौते हो चुकी हैं। राजधानी में अभी कुल 14793 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि रविवार को राजधानी में 6881 आरटी-पीसीआर जांच और 13556 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना की कुल 15,69,096 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी कुल 820 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि 7527 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

एक दिन में आए 78 हजार से अधिक नए मामले

वहीं बात करें तो देशभर में कोरोना के 78 हजार 761 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 948 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में 78 हजार 761 नए मामले और 948 मौतें रिपोर्ट की गई हैं।  वहीं देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 35 लाख 42 हजार 734 हो गई है। इन मामलों में 7 लाख 65 हजार 302 सक्रिय मामले हैं।

फिलहाल रोजाना सामने आ रहे आंकड़ें भले ही बढ़ते जा रहे हों लेकिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से कहीं अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 27 लाख 13 हजार 934 लोग इस वायरस से अबतक ठीक हो चुके हैं। बता दें कि देशभर में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 63 हजार 498 हो गई है।