newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19 in India: बड़ी खुशखबरी, पिछले पांच महीने में आए कोरोना के सबसे कम केस

Covid-19 in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में मंगलवार को भी कमी देखने को मिली है, पिछले पांच महीनों में कोरोना मरीजों की संख्या में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो कि एक बहुत बड़ी राहत देने वाली खबर है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में मंगलवार को भी कमी देखने को मिली है, पिछले पांच महीनों में कोरोना मरीजों की संख्या में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जो कि एक बहुत बड़ी राहत देने वाली खबर है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में कोरोना के  22,065 नए मामले सामने आए और जबकि इस दौरान 354 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। बता दें कि ये जुलाई के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम नए मामले हैं।

CORONAVIRUS

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,065 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,06,165 हुई। 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,43,709 हुई। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,39,820 है। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना के 34,477 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 94,22,636 हो गई है। देश में रिकवरी दर 94.98 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के बताया, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए अब तक कुल 15,55,60,655 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 9,93,665 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना है। दैनिक नए मामलों में से 70 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश – महाराष्ट्र (2,949), केरल (2,707), पश्चिम बंगाल (1,834), छत्तीसगढ़ (1,615), दिल्ली (1,376), राजस्थान (1,250), उत्तर प्रदेश (1,172), तमिलनाडु (1,141) गुजरात, और मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए हैं।

दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 7.28 करोड़ के पार पहुंची

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 7.28 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि इस बीमारी से अब तक 16.2 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।