कोरोनावायरस : मोदी सरकार का सराहनीय कदम, ईरान में फंसे भारतीयों को लेकर आई बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खतरे को लेकर बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों से ईरान में फंसे भारतीयों की जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा था।

Avatar Written by: March 15, 2020 9:46 am
Air India Iran Jaishankar

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जूझ रहे ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के काम को भारतीय विदेश मंत्रालय ने बखूबी अंजाम दिया है। बता दें कि ईरान से 236 भारतीयों को भारत वापस लाया गया है। मोदी सरकार के इस कदम की सोशल मीडिया पर तारीफ भी हो रही है।

Air India Iran

बता दें कि ईरान ऐसा देश है, जहां कोरोनावायरस के केस भारी संख्या में सामने आ रहे हैं, ऐसे में वहां से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाना एक चुनौती के समान था। वहां फंसे 236 भारतीयों को बाहर निकालकर भारत अपने देश ले आया है। भारत वापस आने वाले लोगों में 131 स्टूडेंट्स और 103 तीर्थयात्री है। कोरोना वायरस के चलते ये लोग ईरान में फंसे हुए थे।

jaishankar

इसको लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए ईरान में भारतीय राजदूत के प्रयासों की सराहना की है और ईरानी अधिकारियों का धन्यवाद किया है। विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ट्वीट में कहा, “ईरान में फंसे 234 भारतीय वापस भारत आ गए हैं। इनमें 131 छात्र-छात्राएं और 101 तीर्थयात्री शामिल हैं। ईरान में भारतीय राजदूत और ईरान में भारतीय उच्चायोग के प्रयासों के लिए धन्यवाद। ईरानी अधिकारियों का भी धन्यवाद।”

Jaishankar Tweet on Iran

बता दें कि ईरान में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न लोग सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भारत सरकार से उन्हें वापस लाने की गुहार लगा चुके हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा था

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खतरे को लेकर बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों से ईरान में फंसे भारतीयों की जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा था।

Latest