newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आसमानी बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश में बेमौसमी बारिश के चलते आसमानी बिजली गिरने से अलग अलग जिलों के 27 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को हिदायात दी हैं कि जिन लोगों की बारिश के दौरान मौत हुई है, उनके परिवार वालों को 4-4 लाख मुआवजा दिया जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेमौसमी बारिश के चलते आसमानी बिजली गिरने से अलग अलग जिलों के 27 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को हिदायात दी हैं कि जिन लोगों की बारिश के दौरान मौत हुई है, उनके परिवार वालों को 4-4 लाख मुआवजा दिया जाए।

उत्तर प्रदेश के दफ्तर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी गई कि आसमानी बिजली से फतेहपुर में और बलिया में लोगों की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरहूम आत्माओं की शांति की दुआ करते हुए जिलों के डीएम को मरने वालों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की हिदायत दी है।

आपको बता दें कि आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन ये बारिश किसानों पर आफत बनकर भी गिरा। बेमौसमी बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों को डर सता रहा है कि आलू, मक्का, व आम की फसल इस बारिश से खराब हो सकती है।

CM Yogi Adityanath

वहीं आम के कारोबारी भी परेशान हैं। कारोबारियों का मानना है कि जिस तरह से आंधी और तूफान से आम पेड़ से नीचे गिर रहे हैं उसके बाद कोई खरीदने वाला भी नहीं मिलेगा और कारोबार लगभग चौपट हो जाएगा।