सभापति के बार-बार चेतावनी के बाद भी नहीं माने AAP सांसद तो बुलाए गए मार्शल, जानिए फिर क्या हुआ…

Rajya Sabha Chairman suspends 3 AAP MPs: राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान बीते दिन हुए हंगामें के बाद आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान सभापति के बार-बार चेताने पर भी आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद नहीं माने। 

Avatar Written by: February 3, 2021 11:30 am
Venkaiah Naidu

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने इस बात का हवाला दिया है कि राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव के पहले चर्चा करने की कोई रस्म नहीं है, इसलिए सभी विपक्ष दलों ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करने और किसानों के मुद्दे को उठाने पर सहमति जताई है। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान बीते दिन हुए हंगामें के बाद आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान सभापति के बार-बार चेताने पर भी आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद नहीं माने।

Rajya Sabha

इतना ही नहीं आप सांसद सदन में कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद वेंकैया नायडू ने AAP के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया। तीनों सांसदों को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया है। सभापति ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा क्योंकि दूसरे राजनीतिक दल राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कृषि कानूनों पर बहस करने के लिए सहमत हुए हैं।

उधर सदन से बाहर किए जाने पर मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि किसान दुश्मन देश के नागरिक नहीं, आपने बॉर्डर पर ऐसे किले लगा दिए हैं जैसे चीन-पाकिस्तान का बॉर्डर तैयार किया हो। सरकार किसानों को आतंकवादी कह रहा,लाठी से पीट रहा। इसलिए हमने सदन में विरोध दर्ज कराया ताकि सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो और 3 कानूनों वापस हो। उन्होंने कहा कि सदन में हम तीनों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है लेकिन इस सस्पेंड से हमें फर्क नहीं पड़ने वाला है, हम किसानों के हक में आवाज़ उठाते रहेंगे।

राज्यसभा में फोन से रिकॉर्डिग के खिलाफ सभापति ने दी चेतावनी

राज्यसभा के सभापति ने सदस्यों को सदन की कार्यवाही की रिकॉर्डिग के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यह ‘विशेषाधिकार हनन’ होगा। सभापति वेंकैया नायडू ने प्रसारण के लिए इस तरह की रिकॉर्डिग का इस्तेमाल करने को लेकर मीडिया संस्थानों को भी चेतावनी दी है। नायडू ने कहा, “मोबाइल फोन का कोई भी इस्तेमाल विशेषाधिकार का उलंलघन होगा और मीडिया को सलाह दी जाती है कि रिकॉर्डिग का इस्तेमाल न करें।”

मंगलवार को नारेबाजी के दौरान कुछ सदस्यों ने इस घटना को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। विपक्ष ने मंगलवार को कृषि कानूनों के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा कर उच्च सदन को दिनभर के लिए स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया था। सदन में सोमवार को बजट पेश किए जाने के अगले दिन मंगलवार को जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी हुई। नायडू द्वारा कृषि कानूनों पर विपक्ष द्वारा दिए गए स्थगन नोटिस को खारिज करने के बाद हंगामा शुरू हुआ था।