कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी, अनंतनाग में 3 आतंकियों का किया सफाया

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस, सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने रुनीपोरा इलाके में संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादियों को ढेर किया।

Avatar Written by: June 29, 2020 8:25 am
Anantnag encounter

नई दिल्ली। घाटी में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खुल चोहर में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और दो पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। फिलहाल इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Anantnag encounter

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस, सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने रुनीपोरा इलाके में संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादियों को ढेर किया। सेना ने अपने बयान में कहा, “मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। एक एके 47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। संयुक्त अभियान जारी है।”

जानकारी के अनुसार, “सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानकारी के आधार पर एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया। जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने अपने बयान में कहा, “तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। हम उनकी पहचान का पता लगा रहे हैं साथ ही तलाशी अभियान जारी है।”

Anantnag encounter

बता दें कि आज के मुठभेड़ के साथ ही इस साल घाटी में सुरक्षाबलों ने अबतक 116 आतंकवादियों को मार गिराया है। इसमें से 38 आतंकी सिर्फ इस महीने मारे गए हैं। इससे पहले 26 जून को सुरक्षाबलों द्वारा त्राल में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।