Monsoon Session: इधर धरने पर बैठ संजय सिंह, उधर राज्यसभा में AAP के 2 और सांसद पर हुई कड़ी कार्रवाई

Monsoon Session: इससे पहले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को निलंबित किया था। जिसके बाद अब तक राज्यसभा के तीन दिन के अंदर 23 सांसदों को निलंबित किया गया है। इन तीनों सांसदों को सदन की कार्यवाही में खलल डालने के लिए इस हफ्ते के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है।

Avatar Written by: July 28, 2022 1:15 pm

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा और लोकसभा में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति पर दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दोनों सदनों में हंगामा चल रहा है। दरअसल कांग्रेस नेता अधीर रंजन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया। जिसके बाद अधीर रंजन भाजपा के निशाने पर आ गए। उधर, हंगामे की वजह से राज्यसभा में बड़ी कार्रवाई हुई है। संसद के मानसून सत्र में लगातार निलंबन का दौर जारी है। राज्यसभा में 3 और सांसद को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें आदमी पार्टी के 2 सांसद और एक निर्दलीय सांसद है।

Rajya Sabha Election

आप के सुशील गुप्ता, संदीप पाठक और एक निर्दलीय सांसद अजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के 4 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को निलंबित किया था। जिसके बाद अब तक राज्यसभा के तीन दिन के अंदर 23 सांसदों को निलंबित किया गया है। इन तीनों सांसदों को सदन की कार्यवाही में खलल डालने के लिए इस हफ्ते के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि निलंबित किए गए सांसदों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर रहे है। खबरों के मुताबिक, सदन से निलंबित राज्यसभा सांसद संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करने रहे है। निलंबित सांसद शुक्रवार तक करीब 50 घंटे बारी-बारी से धरने पर बैठेंगे।