पटना : कोरोना के 3 नए मामले आये सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 131 हुई

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी पटना में तीन संक्रमित मरीजों सहित विभिन्न जिलों में बुधवार को पांच लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Avatar Written by: April 22, 2020 2:51 pm
india Corona case

पटना। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी पटना में तीन संक्रमित मरीजों सहित विभिन्न जिलों में बुधवार को पांच लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को राज्य के पांच लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पॉजिटिव पाए गए पांच लोगों में से 3 पटना के खजपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं और बाकी दो पूर्वी चंपारण और नालंदा जिले के रहने वाले हैं।

india Corona case

 

उन्होंने बताया कि खजपुरा में पाए गए कोरोना पॉजिटिव लोगों में दो महिला और एक पुरुष हैं। उल्लेखनीय है राज्य में इस वायरस से दो रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 लोगों को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित 16 जिलों में सबसे अधिक 29-29 मामले सीवान और नालंदा में, मुंगेर में 27, पटना में 11, गया में 5, बेगूसराय में 9, गोपालगंज में 3, बक्सर से 8, नवादा से 3 और पूर्वी चंपारण, रोहतास, भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैषाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।