Gurugram: पुलिस के हत्थे चढ़े 4 गौ-तस्कर, ऐसे प्रकाश में आया पूरा मामला, जांच जारी  

Gurugram: बहरहाल, यह पूरा मामला गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच से गुजर रही है। ऐसे में इस पूरे मामले में क्या कुछ पहलू बाहर निकलकर सामने आता है।

सचिन कुमार Written by: April 9, 2022 4:56 pm
sumglar

नई दिल्ली। यूं तो खबरों की इस दुनिया में बेशुमार खबरें आती जाती हैं, लेकिन कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जो हमारी संवेदनाओं को झकझोर दिया करती हैं, हमारे सोच विचार में एक तूफान ला दिया करती हैं, हमारी सच में कुछ सोचने पर बाध्य कर दिया करती हैं। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप मन ही मन सोच रहे होंगे कि वो सब तो  ठीक है। लेकिन आप हमको ऐसी कौन-सी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कुछ बताने से पहले आपने ऐसी मर्तमाहत करने वाली भूमिका रची है। आखिर क्या है पूरा माजरा। जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो चलिए फिर अब हम आपको सब कुछ तफलीस से बताते हैं।

Multi-crore theft case: Police may also take action against two inspectors  of Gurugram - चोरी प्रकरण : IPS अफसर के बाद अब गुरुग्राम के दो इंस्पेक्टरों  पर भी गिर सकती है गाज

दरअसल, यह पूरा माजरा गुरुग्राम से प्रकाश में आया है। जहां गौ-तस्करी में संलिप्त चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कथित तौर यह लोग दीर्घावधि से गौ तस्करी में संलिप्त हैं। कथित तौर पर अभी पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। लेकिन सोशल मीडिया के मार्फत अभी तक तीन लोगों की ही तस्वीरें सामने आई है। उधर, एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें माना जा रहा है कि गौ तस्करी जा रहे हैं। वहीं, वीडियो में गौ तस्कर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से हम आपको वो वीडियो नहीं दिखा सकते हैं।

बहरहाल, यह पूरा मामला गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। यह पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच से गुजर रही है। ऐसे में इस पूरे मामले में क्या कुछ पहलू बाहर निकलकर सामने आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि गौ तस्करी का मामला सामने आया हो, बल्कि इससे पहले भी गौ तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।