Madhya Pradesh: मुरैना में पटाखों के अवैध गोदाम में धमाका होने से 4 की मौत, कई लोग घायल

Madhya Pradesh: यहां पटाखों के एक अवैध गोदाम में धमाका हो गया है। ये धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत ही धराशाही हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं, कई लोग अभी कुछ लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।

रितिका आर्या Written by: October 20, 2022 2:55 pm
madhya pradesh

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पटाखों के एक अवैध गोदाम में धमाका हो गया है। ये धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत ही धराशाही हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है तो वहीं, कई लोग अभी कुछ लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। कहा जा रहा है कि बिल्डिंग में पटाखों के गोदाम के साथ ही किराएदार भी रह रहे थे।

madhya pradesh.....

मामले पर मुरैना के DM बी. कार्तिकेयन की भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट पटाखे की वजह से हुआ या किस और वजह से इसके बार में अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक घटना में 4 लोगों की जान गई है। इसके अलावा 7 घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर और मुरैना रेफर कर दिया गया है। घायलों की हातल को काफी गंभीर बताया जा रहा है। मलबे में एक बच्चे के भी दबे होने की खबर है जिसे बचा लिया गया है।

madhya pradesh......

घायलों की हालत गंभीर

धमाके के बाद भर-भराकर जमीदोज हुए इमारत के मलबे से अब तक एक महिला, दो बच्चों और 1 पुरुष समेत कुल चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। चार लोगों की मलबे में दबने से हालत गंभीर है जिन्हें  ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कुल 7 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

Latest