newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य के 44 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को ‘श्रेष्ठ शिक्षा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा

5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर गुजरात (Gujrat) के राज्यपाल देवव्रत आचार्य और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) की उपस्थिति में गांधीनगर में आयोजित होने वाले समारोह में ‘श्रेष्ठ शिक्षा पारितोषिक’ (Best Education Award) से सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर गुजरात (Gujrat) के राज्यपाल देवव्रत आचार्य और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) की उपस्थिति में गांधीनगर में आयोजित होने वाले समारोह में ‘श्रेष्ठ शिक्षा पारितोषिक’ (Best Education Award) से सम्मानित किया जाएगा।

CM VIJAY RUPANI GUJRAT

यह कार्यक्रम नर्मदा हॉल, स्वर्णिम संकुल -1, गांधीनगर में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यभर के कुल 44 शिक्षकों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा।

Vijay Rupani

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा, शिक्षा राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी और सम्मानित होने वाले सर्वश्रेष्ठ शिक्षक इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।