newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agra: यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर से टकराई कार, 5 लोग जिंदा जले

Accident At Yamuna Expressway: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में कार के अंदर सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में कार के अंदर सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ। इस भयानक दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा थाना खंदौली क्षेत्र में तड़के तकरीबन 4.30 बजे हुआ। कार आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी।

Uttar Pradesh Road Accident

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बब्लू कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आज सुबह 4:30 बजे के आस-पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार की एक कंटेनर से टक्कर होने से कार में आग लग गई। जिसकी वजह से कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब तक टैंकर का ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गया था। कार लपटों में घिरी थी। उसमें बैठे लोग मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी करीब एक घंटे बाद पहुंची। तब तक कार और उसमें सवार लोग जल चुके थे। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात रुका रहा।

वहीं आगरा में हुए इस सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खेद जताया है। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।