UP: बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, CM योगी ने कहा दोषियों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Avatar Written by: January 8, 2021 12:08 pm
bulandshahr liquor

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में शिथिलता बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह पाया गया है कि शराब बाहर से लाई गई थी। शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है।

बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Yogi Adityanath

बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने गुरुवार को शराब पी थी। शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान हीरालाल नाम के एक और शख्स की मौत हो गई।