newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शकरपुर इलाके से 5 आतंकी किए गिरफ्तार

Terrorist Arrested In Delhi: सोमवार को दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज शकरपुर (Shakarpur) इलाके में एनकाउंटर के दौरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज शकरपुर (Shakarpur) इलाके में एनकाउंटर के दौरान पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा (DCP Special Cell Pramod Kushwaha) ने दी है। फिलहाल आतंकियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों में से दो पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले हैं। ये सभी इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े हुए हैं। इनके पास से हथियार और दूसरी सामग्री बरामद की गई है।

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर (शकरपुर) इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और संदिग्धों के बीच फायरिंग हुई जिसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकी शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह एक बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे। ये सभी आईएसआई के संपर्क में थे।

आगे डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि सुबह 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। इनमें से दो पंजाब से हैं और तीन कश्मीर से। इनके पास से 3 पिस्टल, दो किलो हेरोइन और एक लाख रुपये मिले हैं। इनकी गिरफ़्तारी दिखाती है कि किस तरह से ISI खालिस्तान आंदोलन को कश्मीर आतंकवाद से जोड़ रही है।