newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जितने वेंटिलेटर पिछले 70 सालों में भारत को मिले, कोरोना काल में उससे ज्यादा संख्या जोड़ेगी मोदी सरकार

कोरोना संकट के बीच बनाए गए पीएम केयर्स फंड में पीएम मोदी की अपील पर देश के खास लोगों से लेकर आम लोगों ने जमकर दान दिया। इस फंड से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 2100 करोड़ रुपए से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार जिस तरह से लड़ाई लड़ रही है वो अपने आप में वाकई काबिल-ए-तारीफ है। चाहे लॉकडाउन को लेकर समय से पहले ही सजग होना हो या फिर मेडिकल सुविधाओं को लेकर तैयारियां, हर मोर्चे पर मोदी सरकार ने दूसरे देशों को प्रेरित किया है। इन सबके बीच पीएम केयर्स फंड की तरफ से कुछ ऐसा किया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

ventilators

आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वेंटिलेटर का काफी बड़ा योगदान है और इसकी जरूरत भी। ऐसे में देशभर में मौजूद वेंटिलेटर पर नजर डालें तो एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले 70 वर्षों में, भारत को सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में कुल 47 हज़ार वेंटिलेटर मिले हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है कि PM CARES के साथ, एक ही झटके में, भारत को 50 हज़ार से अधिक वेंटिलेटर मिल जाएंगे।

ventilators report india

कोरोना संकट के बीच बनाए गए पीएम केयर्स फंड में पीएम मोदी की अपील पर देश के खास लोगों से लेकर आम लोगों ने जमकर दान दिया। इस फंड से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 2100 करोड़ रुपए से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे।

गौरतलब है कि वेंटिलेटर बनाने के लिए सरकार को मोटा बजट खर्चना होगा क्योंकि एक वेंटिलेटर की कीमत आठ से दस लाख रुपये होती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग को छोड़कर और कोई रास्ता नहीं है। कहा गया है कि भारत में कम से कम 10 लाख वेंटिलेटर्स की जरूरत होगी और अभी यहां सिर्फ 45-50 हजार वेंटिलेटर ही हैं। अमेरिका में 1.60 लाख वेंटिलेटर हैं लेकिन वह कम पड़ रहे हैं।

Tamil Naidu Corona

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 3.3 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 11502 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 332424 हो गया है।