
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जान चली गई है। अचानक लगी इस इस आग जान गवाने वालों में महिला और बच्चे शामिल है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर आग कैसे लगी।
आधी रात आग की लपटों में घिरा घर
बताया जा रहा है कि ये घटना कुशीनगर जिले के रामकोला थाना इलाके के उर्दहा बापू नगर में घटी है। परिवार के सभी लोग सो रहे थे तभी आधी रात को घर में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। आग काफी तेजी से फैली और पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने के बाद जैसे ही अंदर मौजूद लोगों की चीख-पुकार मची तो आस-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंचे। आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन कोई तब तक काफी देर हो चुकी थी। पूरा परिवार जिंदा ही आग से जलकर खाक हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच
इधर जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस-पड़ोस के लोगों से इस घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर आग लगी तो लगी कैसे। इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।