newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad : कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने दुनिया भर के 64 राजदूत पहुंचे भारत बायोटेक

Hyderabad :देश में कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में आज दुनियाभर के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिकों की टीम ने इसका जायजा लिया। दरअसल, 64 विदेशी मिशनों के प्रमुखों की एक टीम हैदराबाद के भारत बायोटेक (Bharat Biotech) पहुंची। 

तेलंगाना। देश में कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में आज दुनियाभर के राजदूत और वरिष्ठ राजनयिकों की टीम ने इसका जायजा लिया। दरअसल, 64 विदेशी मिशनों के प्रमुखों की एक टीम हैदराबाद के भारत बायोटेक (Bharat Biotech) पहुंची। इस टीम ने भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का दौरा किया।

bharat biotech

64 विदेशी मिशनों के प्रमुखों की एक टीम को भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला द्वारा ब्रीफ किया गया। भारत बायोटेक और बायोलॉजिकल-ई कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन बनाने में काफी अहम भूमिका निभा रही हैं। भारत बायोटेक ने जहां कोवैक्सीन नामक टीका विकसित किया है, वहीं बायोलॉजिकल-ई कम्पनी के साथ अमेरिका के ओहायो स्टेट इनोवेशन फंड ने नई वैक्सीन तकनीक में साझेदारी बनाई है।

64 विदेशी मिशनों के प्रमुखों की एक टीम ने हैदराबाद के भारत बायोटेक का दौरा किया, यहां कोरोना वायरस की कोवैक्सीन तैयार की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, ये टीम अन्य शहरों में भी जाएगी। साथ ही ये टीम भारत के वैक्सीन विकास के प्रयास में काफी रुचि ली जा रही है। क्योंकि भारत कोरोना महामारी से निपटने में वैश्विक प्रयासों में अहम योगदान दे रहा है।

विश्व में कोरोना का कहर जारी

दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 6.8 करोड़ और मरने वालों की संख्या 15.5 लाख से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने ये नए आंकड़े साझा किए हैं।