अहमदाबाद के श्रेय अस्‍पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

गुजरात में अहमदाबाद के एक अस्पताल में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शहर में स्थित कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल श्रेय अस्पताल में आग लग गई।

Avatar Written by: August 6, 2020 8:17 am
shrey hospital fire

नई दिल्‍ली। गुजरात में अहमदाबाद के एक अस्पताल में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। शहर में स्थित कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल श्रेय अस्पताल में आग लग गई। आग सुबह 3 बजकर 15 मिनट में आईसीयू में लगी। देखते ही देखते आग ने खतरनाक रुख अख्तियार कर लिया और इसकी चपेट में आकर 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक पैरा मेडिकल स्टाफ घायल हो गया।

shrey hospital fire

श्रेय अस्पताल की ओर से तड़के 3 बजकर 22 मिनट पर दमकल विभाग को फोन किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 4 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया। आग जब लगी उस समय आईसीयू में 10 कोरोना मरीज थे, जबकि पूरे हॉस्पिटल में 49 कोरोना मरीज थे। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम भी श्रेय अस्पताल पहुंच गई है। आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि आईसीयू में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। हालांकि, फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच करेगी कि आग कैसे लगी।

fire in hospital

मरने वालों में अरविंद भावसार, नवीनलाल शाह, लीलावती शाह, आयशाबेन तिरमीश, मनुभाई रामी, ज्योति सिंधी, नरेंद्र शाह और आरिफ मंसूर शामिल है। जान गंवाने वाले इन आठ लोगों का श्रेय अस्पताल में इलाज चल रहा था। फिलहाल, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Latest