newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्पेशल ट्रेन : मजदूरों के लिए यूपी से 800 ट्रेनों को मिली हरी झंडी

इंडियन रेलवे ने लोगों को उनकी जगह पर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे के मुताबिक 1 मई से लेकर अब तक 1,414 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने लोगों को उनकी जगह पर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे के मुताबिक 1 मई से लेकर अब तक 1,414 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

migrant workers train

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए 800 और श्रमिक विशेष ट्रेनों को अपने राज्यों में आने आने की अनुमति दे दी है। इसके लिए रेलवे ने भी अप्रुवल दे दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी तक सिर्फ 19 ट्रेनों को मंजूरी दी है। ममता ने कहा, ‘हम कुछ दिनों में 115 और ट्रेनों की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे। राज्य सरकार ट्रेन का किराया देगी।’

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग 18.5 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया है। इनमें से अधिकतर ट्रेनें गुजरात और महाराष्ट्र से चली हैं। रेलवे ने कहा कि लगभग 116 ट्रेनें और चलाए जाने की प्रक्रिया में हैं। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 496 ट्रेनें गुजरात से चलाई गईं तथा 17 और चलाए जाने की प्रक्रिया में हैं।

वहीं बंगाल की खाड़ी से उठने वाले ‘एम्फन’ चक्रवात ने चिंता बढ़ा दी है। करीब 8 राज्यों में अलर्ट है। खतरे को देखते हुए एसी स्पेशल ट्रेन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं काफी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ओडिशा में अम्फान चक्रवात के चलते ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है।