
नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के अनुसार केरल के तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 99.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के रिजल्ट उमंग एप और डिजिलॉकर पर भी छात्र चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई ने बताया है कि 2024 में हुई 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in में छात्र जाकर वहां संबंधित लिंक को देख सकते हैं। इसके अलावा results.digilocker.gov.in और umang.gov.in से भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट छात्र देख सकते हैं। डिजिलॉकर और उमंग के एप पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं। सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को लिंक पर अपना रोल नंबर और कैप्चा वगैरा भरने के बाद प्रोविजनल मार्कशीट दिखेगी। इसका प्रिंटआउट भी लिया जा सकेगा। सीबीएसई की तरफ से बाद में स्कूलों में मार्कशीट भेजी जाएगी।
सीबीएसई ने इस साल फरवरी और मार्च में बोर्ड परीक्षा कराई थी। देशभर के लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था। अब 12वीं के रिजल्ट सीबीएसई ने जारी कर दिए हैं और माना जा रहा है कि जल्दी ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे। सीबीएसई ने कई साल से मेरिट लिस्ट घोषित करना बंद कर दिया है। इसके अलावा छात्रों को मार्क्स की जगह अब ग्रेडिंग सिस्टम से पास या फेल बताया जाता है। ग्रेडिंग को देखकर ही छात्र अपनी पर्सेंटाइल पता कर सकते हैं। छात्रों के बीच होड़ को खत्म करने के लिए ही सीबीएसई ने ये व्यवस्था की है।