Congress: कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से मिला कैश का जखीरा, पुलिसकर्मियों के भी उड़े होश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें

Jharkhand: उधर, मामले की जानकारी मिलती ही एसपी स्वाति भांगलिया मौके पर पहुंची। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार विशेष जांच अभियान चलाया है, ताकि किसी को भी इस पूरे मामले के बारे में जानकारी नहीं हो सकें।

सचिन कुमार Written by: July 30, 2022 10:09 pm

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कुछ लोग आम जरूरतों के लिए भी मुहाल रहते हैं, तो वहीं कुछ राजनेताओं के पास इस कदर बेहिसाब धन है कि ना जाने उससे कितने ही आम लोगों का भला हो सकता है। इसी बीच आजकल पश्चिम बंगाल सरकार में बेहिसाब कैश को लेकर जिस तरह से नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का चाबुक चल रहा है, उसकी चर्चा अभी पूरे देश में हो रही है। बेहिसाब कैश को लेकर ही पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी से लेकर अर्पिता मुखर्जी तक की लुटिया डूब चुकी है। अब इसी बीच ऐसी ही खबर झारखंड के जामतवाड़ा कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से बेहिसाब कैश प्राप्त हुआ है। सभी विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है। सभी विधायक मिदनापुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोक लिया गया।

बता दें कि पुलिस की तरफ से जब ये कार्रवाई की गई थी तो ये तीनों ही विधायक कार में सवार थे। शनिवार देर शाम पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास कार को पुलिस ने रोक लिया है। इस दौरान पुलिस को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश प्राप्त हुआ। उधर, मामले की जानकारी मिलती ही एसपी स्वाति भांगलिया मौके पर पहुंची। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार विशेष जांच अभियान चलाया है, ताकि किसी को भी इस पूरे मामले के बारे में जानकारी नहीं हो सकें।


इस दौरान पुलिस ने एक ऐसी कार रोका जिसमें कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी मौजूद थे। तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। वहीं, पुलिस अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि गाड़ी कितना कैश बरामद हुआ है।

फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी में बेहिसाब मात्रा में बरामद हुए कैश के बारे में भी विधायकों से पूछताछ की जा रही है और उनसे इसके स्रोत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि इस पूरे मामले की सच्चाई जाहिर हो सकें। फिलहाल, नोटों के गिनती के लिए मशीनें मंगाई जा रही है। नोटों की गिनती जा रही है। पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच भी जारी है। अब ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे मामले में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम