newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddharthnagar Road Accident: यूपी के सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई, 8 लोगों की मौत

Siddharthnagar Road Accident: हादसा यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में नेशनल हाईवे 28 पर उस वक्त हुआ जब 11 लोगों को लेकर जा रही बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में से सात लोग शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के व एक चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव के रहने वाले हैं।

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में देर रात बड़ा हादसा हो गया है। सड़क के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो जा घुसी। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को गोरखपुर के नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि बोलेरो में बहुत सारे लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि बोलेरो में सवार लोग देर रात एक शादी से लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही हैं।

यूपी के सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा

हादसा यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में नेशनल हाईवे 28 पर उस वक्त हुआ जब 11 लोगों को लेकर जा रही बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में से सात लोग शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के व एक चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव के रहने वाले हैं। सभी लोग  बांसी कोतवाली क्षेत्र के महुवआ गांव से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहा जा रहा है कि देर रात झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ है।


नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

इस हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी पीड़ा को व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।