newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand: नन्हा बच्चा बना रिपोर्टर, उजाकर करके रख दी सरकारी स्कूल की व्यवस्था, अब वीडियो हो रहा वायरल

Jharkhand: वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि इस बच्चे की पत्रकारिता को सलाम। बता दें कि वीडियो बना रहे बच्चे का नाम सरफराज बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। झारखंड के गोड्डा जिले में एक नन्हे बच्चे के रिपोर्टर की भूमिका निभाकर सरकारी स्कूल की पोल खोल कर रख दी। ये मामला महगामा ब्लॉक का है, जहां पर स्कूल में पढ़ने वाले एक पूर्व छात्र ने वीडियो बनाया। इस वीडियो में इस बच्चे ने एक पेशेवर पत्रकार की तरह स्कूल की समस्याओं को बड़े ही शानदार तरीके से उजाकर करने का काम किया। जैसे ही छात्र ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला तो फिर देखते ही देखते ये वायरल हो गया। इसके बाद स्थानीय कांग्रेस के विधायक ने इस बच्चे से बात भी की। विधायक दिपिका पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एक बच्चे ने हमारे सरकारी स्कूल की पोल खोल कर रख दी है। इस बच्चे ने एक पत्रकार बनकर उन कमियों को उजागर किया है जिसे प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। आज मैंने बच्चे से बात की और बताया कि उसकी बातों को उपर तक ले जाने का काम किया जाएगा’।


वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि इस बच्चे की पत्रकारिता को सलाम। वीडियो बना रहे बच्चे का नाम सरफराज बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में उत्क्रमिति प्राथमिक विद्दालय की भिखिया चक को दिखाया गया है। यह स्कूल झारखंड के गोड्डा जिले में है। इस दौरान वीडियो बना रहा बच्चा दूसरे बच्चों से भी बात करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को अगर गंभीरता के साथ देखा जाए तो वास्तव में हम यह जान पाएंगे कि झारखंड के सरकारी स्कूलों की हकीकत क्या है? इस हिसाब से वहां के बच्चों का भविष्य किस ओर जाएगा?