newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Video: आमिर खान के दिवाली एड पर मचा बवाल, CEAT टायर भी निशाने पर; ट्विटर पर जनता ने पूछे तीखे सवाल

CEAT Tyre Amir Khan Diwali Ad : CEAT टायर द्वारा एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। जिसमें ये बताने की कोशिश की गयी है पटाखे कहां जलाएं? विज्ञापन की शुरुआत में आमिर खान कहते है कि अनार बम, सुतली बम, चकरघिन्नी, आज हमारी टीम छक्के छुड़ाती है तो हम भी पटाखे छुड़ाएंगे लेकिन कहां सोसाइटी के अंदर।

नई दिल्ली। दीपावली से ठीक पहले आमिर खान का एक विज्ञापन विवादों में आ गया है। CEAT टायर के इस विज्ञापन को देखकर लोग आगबबूला हो रहे हैं। साथ ही साथ आमिर खान समेत CEAT टायर कंपनी को हिन्दू विरोधी बता रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये लोग अपने आक्रोश को जता रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि जब कोई हिन्दू त्यौहार आने वाला होता है तो ये हिंदुविरोधी कंपनियां इस तरह के विज्ञापन क्यों बनाती हैं? दरअसल CEAT टायर ने आमिर खान के साथ एक विज्ञापन बनाया है जिसमें आमिर खान पटाखे जलाने को लेकर पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं।

Amir khan

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि CEAT टायर द्वारा एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। जिसमें ये बताने की कोशिश की गयी है पटाखे कहां जलाएं? विज्ञापन की शुरुआत में आमिर खान कहते है कि अनार बम, सुतली बम, चकरघिन्नी, आज हमारी टीम छक्के छुड़ाती है तो हम भी पटाखे छुड़ाएंगे लेकिन कहां सोसाइटी के अंदर। रोड गाड़ी चलाने के लिए हैं, पटाखे जलाने के लिए नही! आमिर खान के इतना कहने पर विज्ञापन में दिख रहे बच्चे उन्हें सैल्यूट करते है। अब इसी विज्ञापन को लेकर CEAT टायर और आमिर खान को लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं और साथ ही हिन्दूविरोधी बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने CEAT द्वारा बनाये गये विज्ञापन पर किस तरह का रिएक्शन दिया है। आइये देखते हैं.

सबसे पहले देखिये CEAT टायर का विज्ञापन!

अब देखिये CEAT टायर के विज्ञापन पर लोगों ने किस तरह का रिएक्शन दिया है-

राहुल दत्ता नाम के ट्विटर यूजर ने कहा कि मुझे अगले कुछ महीनों में अपनी कार के टायर बदलने थे। इस विज्ञापन को साझा करने के लिए धन्यवाद, कम से कम मुझे यकीन है कि सिएट मेरी सूची से बाहर है।


अमित शर्मा नाम के ट्विटर यूजर CEAT टायर का विज्ञापन देखकर कहते हैं कि तुम लोग को बाहर से पैसा मिल जाये तो अपने माँ बाप को भी गाली दे दोगे या उनको बदचलन घोषित कर दोगे।पता नही था ये अरबो कमाने वाले इतने भिखारी होते है।

अशोक नाम के यूजर ने कहा कि रोड पर कोई नागिन नही बनेगा रोड पर कोई पटाखे नही फोडेगा बिलकुल सही, तो फिर रोड ब्लोक करके इबादत भी नही करेगा ,ये भी ज्ञान तो दो, एक तरफ ज्ञान तक बांटोगे।


निरंजन कुमार कहते हैं कि तुम लोग बकरीद पर क्यों नहीं अपनी ज्ञान की गंगा बहाते हो। जिहादियों को समझाओ वो सड़कों पर बम ना फोड़े। सारा ज्ञान तुम लोग हिंदुओं पर ही पर्व पर पेलते हो। यह ज्ञान तुम लोग पर बहुत भारी पड़ने वाला है।