newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akali Dal Protest March: बिना परमिशन के AAP-अकाली दल मना रहे काला दिवस, नई दिल्ली में धारा 144 लागू

Akali Dal Protest March: दिल्ली यातायात पुलिस ने झाड़ोदा कलां बार्डर को किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को आज एक साल पूरा हो गया है। जिसके विरोध में शुक्रवार के दिन शिरोमणि अकाली दल ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ का आयोजन कर रहा है। जिसे लेकर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने झाड़ोदा कलां बार्डर को किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें।

वहीं, तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल द्वारा घोषित ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ को देखते हुए दिल्ली के शंकर रोड पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां पर प्रदर्शनकारियों के बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं। दरअसल, शिअद कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद भवन तक मार्च की योजना बनाई है।