Hypocricy: पंजाब में वादे नहीं पूरे कर पा रही AAP की सरकार, अब दिल्ली मॉडल को लागू करने की सोच रहे भगवंत मान

Hypocricy: आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल के दौर में बने ज्यादातर मोहल्ला क्लीनिक ठप पड़े हुए हैं। स्वास्थ्य सुविधा की बात करें तो बीते दिनों एक सरकारी अस्पताल में भी गड़बड़ी की शिकायत सामने आ चुकी है। बहरहाल अब आपको बताते हैं कि भगवंत मान दिल्ली आकर करेंगे क्या।

रितिका आर्या Written by: April 25, 2022 10:44 am
bhagvant man kejriwal

नई दिल्ली। पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम भगवंत मान आम लोगों से किए गए वादे पूरी तरह लागू करने में नाकाम रहे हैं। किसानों और टीचरों पर लाठी तक चलवा चुके हैं। पंजाब में चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर इस बदली सरकार से क्या बदलाव मिला। इस बीच, भगवंत मान अब राज्य में दिल्ली जैसा शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल लागू करने की बात कह रहे हैं। वो अपने कैबिनेट के साथियों के साथ आज दिल्ली आकर इस मॉडल को देखेंगे। अब दिल्ली की स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल से तो सभी अवगत हैं। आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल के दौर में बने ज्यादातर मोहल्ला क्लीनिक ठप पड़े हुए हैं। स्वास्थ्य सुविधा की बात करें तो बीते दिनों एक सरकारी अस्पताल में भी गड़बड़ी की शिकायत सामने आ चुकी है। बहरहाल अब आपको बताते हैं कि भगवंत मान दिल्ली आकर करेंगे क्या।

bhagvant man kejriwal.

बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय (सोमवार व मंगलवार) दौरे पर राजधानी दिल्ली आएंगे। मान के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य व शिक्षा सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वो दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी लेंगे। दौरे के लिए आए प्रतिनिधिमंडल को मोहल्ला ओर पॉलीक्लीनिक से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया जाएगा कि कैसे आम जनों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। सरकार के इस कदम से कैसे सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी आई। इन सभी चीजों की जानकारी लेने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्रियों के अलावा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे।

mohalla clinic

गौरतलब है कि बीते दिनों ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक को देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चेन्नई में एक विश्व स्तरीय सरकारी मॉडल स्कूल स्थापित करने की बातें भी कहीं थी। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को तमिलनाडु आने का निमंत्रण भी दिया जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया था। खैर अब हमें देखा ये होगा कि कब पंजाब के मान की इस योजनाओं को राज्य में लागू कर पाते हैं और ये कितनी सफल रहेंगी…