AAP: मर्डर केस में घिरे ‘आप’ नेता युवराज सिंह जडेजा को भेजा गया न्यायिक हिरासत, जानें पूरा माजरा

अभी हाल ही में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में आप ने पंजाब में भारी मतों से जीत हासिल की थी। हालांकि, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी चुनाव में जीत का पताका फहराने की दिशा में पार्टी की तरफ से प्रयास किए गए थे, लेकिन अफसोस उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई।

सचिन कुमार Written by: April 6, 2022 4:54 pm
YUVRAJ SINGH JADEZA

नई दिल्ली। अगर आप राजनीतिक गतिविधियों को जानने के लिए बेताब रहते हैं, तब तो आपको यह पता ही होगा कि आम आदमी पार्टी किसी न किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर ही रहती है। कभी उनकी पार्टी का कोई नेता अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहता है, तो कभी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अपने किसी कृत्य से चर्चा के केंद्र में आ जाते हैं। अभी हाल ही में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में आप ने पंजाब में भारी मतों से जीत हासिल की थी। हालांकि, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी चुनाव में जीत का पताका फहराने की दिशा में पार्टी की तरफ से प्रयास किए गए थे, लेकिन अफसोस उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। अब आप यह सब कुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आम आदमी पार्टी के संदर्भ में ऐसी भूमिका रचाई जा रही है। आखिर माजरा क्या है। जरा कुछ खुलकर बताएंगे।

गुजरात: पेपर लीक का मुद्दा उठाने वाले युवराज सिंह गिरफ्तार, जानें क्या हैं  आरोप - Yuvraj Singh raised issue paper leak reached dharna Vidya Sahayak  candidates arrested scuffle police ...

जानिए पूरा माजरा

तो चलिए हम आपको सब कुछ खुलकर बताते हैं। दरअसल, माजरा यह है कि आम आदमी पार्टी के नेता युवराज सिंह जडेजा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि मर्डर केस में कार्रवाई करते हुए आप नेता को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने यहां तक दावा किया है कि आप नेता को पुलिस हिरासत में लेने के बाद उसने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस मर्डर मामले की गहन जांच कर रही है। अभी तक तो महज आप नेता को न्यायिक हिरासत में लेने जैसी कार्रवाई ही की गई है। आगे जांच के उपरांत उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने हेतु रूपरेखा तैयार कर उसे जींवत करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।