Delhi: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

ध्यान रहे कि बीते दिनों जब अमानतुल्लाह खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, तो उन्हें उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से दिल्ली वक्फ बोर्ड से हटाए जाने की मांग भी उठ चुकी थी। लेकिन तब यह मामला दिल्ली के सियासी शोर में दबकर रह गया था।

सचिन कुमार Written by: September 26, 2022 5:37 pm
amanatullah khan aap

नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। बता दें कि बीते दिनों एसीबी ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आप विधायक के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान कथित तौर पर अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने एसीबी अधिकारियों के साथ हाथापाई भी की थी। जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे अमानतुल्लाह खान के समर्थक एसीबी अधिकारियों संग हाथापाई करते हुए नजर आ रहे थे। बहरहाल, बाद में इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई थी।

बता दें कि इससे पहले भी आप विधायक अमानतुल्लाह खान को न्यायिक हिरासत में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आगामी दिनों में बीजेपी आप के कई विधायकों को सलाखों के पीछे भेज सकती है। ध्यान रहे कि इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का सख्त रुख जारी है। अब ऐसी स्थिति में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ हुई कार्रवाई से आप संयोजक काफी भड़क गए थे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। ध्यान रहे कि बीते दिनों हुई छापेमारी में अमानतुल्लाह खान के ठिकानों से 24 लाख रुपए भी बरामद हुए थे। जिसके बारे में जांच एजेंसी लगातार पूछ रही है, लेकिन आप विधायक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

ध्यान रहे कि बीते दिनों जब अमानतुल्लाह खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, तो उन्हें उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से दिल्ली वक्फ बोर्ड से हटाए जाने की मांग भी उठ चुकी थी। लेकिन तब यह मामला दिल्ली के सियासी शोर में दबकर रह गया था। लेकिन, बीते दिनों जब एसीबी ने आप विधायक के यहां छापेमारी की तो यह पूरा मामला एक बार फिर से सुर्खियों के सैलाब में सराबोर हो गया। बहरहाल, अब जांच एजेंसी पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम