देश
Punjab: अरविंद केजरीवाल ने किया था पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा, उनके ही विधायक करते दिखे सस्ती शराब का प्रचार
इस वीडियो में गुरदीत सेखों, शराबियों से ये भी कहते सुनाई देते हैं कि अब शराब पर पैसा कम खर्च करना पड़ेगा, तो वे सब्जी, फल और अंडे की भुर्जी भी खा सकते हैं। ये वही पंजाब है, जहां युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों तक में शराब और अन्य नशे की वस्तुओं का सेवन लगातार जोर पकड़ रहा है।

चंडीगढ़। पंजाब में इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि राज्य में सरकार बनने पर वो युवाओं को नशे की लत से बाहर लाएंगे। ये वादा कितना पूरा हुआ, ये इसी से समझा जा सकता है कि केजरीवाल की पार्टी के ही एक विधायक घूम-घूमकर शराबियों को बताते दिखे कि उनकी पार्टी की सरकार ने शराब सस्ती कर दी है और अब वे इसका फायदा उठा सकते हैं। पंजाब में सस्ती शराब का प्रचार कर रहे आप के विधायक का नाम गुरदीत सेखों है। एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गुरदीत एक मयखाने में मौजूद शराबियों को बता रहे हैं कि शराब सस्ती हो गई है। शराब पीने वाले उनकी बात सुनकर काफी खुश भी दिख रहे हैं।
After the new excise policy, AAP MLA Gurdit Sekhon today visited a Tavern where he appealed to the Alcohol consumers to take care of themselves & start saving money from the decreased amount & buy vegetables & fruit or eat “Egg Bhurji” pic.twitter.com/jbq5F4mX4m
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 11, 2022
इस वीडियो में गुरदीत सेखों, शराबियों से ये भी कहते सुनाई देते हैं कि अब शराब पर पैसा कम खर्च करना पड़ेगा, तो वे सब्जी, फल और अंडे की भुर्जी भी खा सकते हैं। ये वही पंजाब है, जहां युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों तक में शराब और अन्य नशे की वस्तुओं का सेवन लगातार जोर पकड़ रहा है। बाकायदा इस पर ‘उड़ता पंजाब’ नाम से फिल्म भी बनी थी। अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान लगातार कहते रहते हैं कि नशेबाजी को खत्म कराना उनकी प्राथमिकता है, लेकिन शराब का प्रचार करने में उनकी पार्टी के लोग ही जुटे पड़े हैं।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आए आंकड़ों से पता चला था कि पंजाब में भगवंत मान के सत्ता संभालने के दो महीने में 10 से ज्यादा युवाओं की नशाखोरी की वजह से जान चली गई। इसके अलावा 20 से ज्यादा किसानों ने भी खुदकुशी की। जबकि, केजरीवाल और भगवंत मान लगातार कहते रहे कि आप की सरकार पंजाब में बनने के बाद एक भी किसान को आत्महत्या नहीं करनी होगी। वहीं, 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा भी सिर्फ गरीबों के लिए ही हकीकत बना। जबकि, महिलाओं और युवतियों को हर महीने 1000 रुपए देने का वादा भी अब तक जमीनी हकीकत नहीं बन सका है।