newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Gets Backfire: PM मोदी पर निशाना साधना पड़ा केजरीवाल की पार्टी को भारी, यूजर्स और बीजेपी ने इस वजह से पलटकर घेरा

पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने एक पोस्ट के जरिए निशाना साधने की आम आदमी पार्टी AAP की कोशिश बैकफायर कर गई। इस पोस्ट में आप ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पेज के दो स्क्रीनशॉट शेयर किए। इनके नीचे केजरीवाल और मोदी की फोटो लगाई। एक स्क्रीनशॉट में विवाद का वजह बनी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था वाली खबर थी। वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में मोदी की फोटो के ऊपर कोरोना काल में दिल्ली में मारे गए लोगों की खबर थी।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने एक पोस्ट के जरिए निशाना साधने की आम आदमी पार्टी AAP की कोशिश बैकफायर कर गई। इस पोस्ट में आप ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पेज के दो स्क्रीनशॉट शेयर किए। इनके नीचे केजरीवाल और मोदी की फोटो लगाई। एक स्क्रीनशॉट में विवाद का वजह बनी दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था वाली खबर थी। वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में मोदी की फोटो के ऊपर कोरोना काल में दिल्ली में मारे गए लोगों की खबर थी। इसमें चिताओं वाली फोटो लगी थी। आम आदमी पार्टी ने ये दोनों स्क्रीनशॉट शेयर कर तंज कसने के अंदाज में लिखा, ‘केजरीवाल मॉडल- देश का सम्मान बढ़ा रहा है, मोदी मॉडल- देश को शर्मिंदा कर रहा है।’ ये पोस्ट आम आदमी पार्टी ने कर तो दिया, लेकिन पोस्ट करने में शायद ये भूल गई कि स्वास्थ्य का मामला उसकी ही सरकार की जिम्मेदारी है। पहले आप देखिए कि आप की तरफ से मोदी पर किस तरह निशाना साधने की कोशिश की गई।

आप के इस पोस्ट पर बीजेपी ने उसे ही घेर लिया। मोदी पर निशाना साधने की पोस्ट आप पर ही बैकफायर कर गई। बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘शराब के साथ केजरीवाल जी शर्म भी बेच दी क्या..? NYT में छपी यह तस्वीर दिल्ली की है जो साफ दर्शाती है कि कैसे आपने लोगों को ऑक्सीजन और इलाज तक उपलब्ध नहीं कराया था। यह आपके मरे हुए स्वास्थ्य मॉडल की कहानी बयां कर रही है। अब आप देश की राजधानी को विदेश में भी बदनाम कर रहे हो।’

बता दें कि कल यानी शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की आप सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर नई आबकारी नीति के मामले में सीबीआई ने छापेमारी की थी। सिसोदिया के घर 14 घंटे तक छापेमारी चली थी। इस पर बीजेपी और आप के नेताओं के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए खूब जंग चली थी। इसी के बाद आप की तरफ से मोदी पर निशाना साधने वाला ट्वीट किया गया था। इस मामले में बीजेपी ने तो आप को घेर ही लिया, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पार्टी को फटकार लगाने में कोई देरी नहीं की। दिल्ली चैटर नाम के यूजर ने लिखा कि वाह रे मक्कारों ये दिल्ली की फोटो है, कुछ शर्म बची है या सारी शराब के ठेकों के साथ बेच डाली। वहीं, द स्किन डॉक्टर ने लिखा कि दूसरी फोटो पहली के मुकाबले दिल्ली मॉडल को ज्यादा बेहतर बताती है। प्रकाश ने लिखा कि दूसरी तस्वीर केजरीवाल के स्वास्थ्य मॉडल को बेहतर तरीके से दिखाती है। यूजर्स ने और किस तरह आप को फटकारा, वो आप ऊपर ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।