आखिरी चुनावी रैली में बोले पीएम- फिर बनेगी मोदी सरकार, अबकी बार 300 पार
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत के इन्हीं निर्माता के उत्साह का परिणाम है कि देश आज कश्मीर से कन्याकुमार और कच्छ से कामरूप पूरा देश कह रहा है- ‘अबकी बार, मोदी सरकार’। और 3-4 दिन से मैं सुन रहा हूं- अबकी बार, 300 पार।”
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की अपनी आखिरी रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश पहुंचे। मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने प्रचार की शुरुआत मेरठ से हुई थी और आखिरी सभा में खरगोन में कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत के इन्हीं निर्माता के उत्साह का परिणाम है कि देश आज कश्मीर से कन्याकुमार और कच्छ से कामरूप पूरा देश कह रहा है- ‘अबकी बार, मोदी सरकार’। और 3-4 दिन से मैं सुन रहा हूं- अबकी बार, 300 पार।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 5 वर्ष में बीज से लेकर बाज़ार तक की एक मजबूत व्यवस्था बनाने के लिए जो उठाए कदमों को हम और गति देने वाले हैं। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि, पढ़ाई के लिए देशभर में एकलव्य स्कूलों का एक व्यापक नेटवर्क बनाया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्रों से विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने का हमने अभियान चलाया है। वनधन केंद्रों के माध्यम से वन-उपज में मूल्य वृद्धि करने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। आपका ये सेवक आदिवासी समाज की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहा है।
#WATCH Khargone(Madhya Pradesh): PM Narendra Modi in his last election rally of the 2019 Lok Sabha campaign says ‘Ab ki baar 300 paar, phir ek baar Modi Sarkar’ pic.twitter.com/zzsZtME5na
— ANI (@ANI) May 17, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आपको इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि जब तक मोदी और भाजपा है, तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों को और उनकी जमीन को कोई हाथ नहीं लगा सकता। मैं हमारे जनजातीय और आदिवासी समाज का आभारी हूं कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई को पूरी तरह पहचाना है और हमेशा के लिए कांग्रेस के झूठ और प्रपंच को नकार दिया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है। देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सज़ा दी जाए। आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है। ये देश की भावना है कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाए।
पीएम ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है। राजनीतिक दल और उम्मीदवार आपसे अपनी-अपनी नीयत और नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं। लेकिन 2019 का चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है। इस चुनाव का नेतृत्व जनता कर रही है।