newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

साइबर क्राइम से बचाव के लिए मिशन साहसी 2.0 की शुरुआत एबीवीपी ने की

वर्तमान में साइबर क्राइम से युवाओं की बड़ी संख्या प्रभावित हो रही है, ऐसे में मिशन साहसी के माध्यम से इस विषय पर समाधान केन्द्रित दृष्टिकोण पर साइबर दुनिया से जुड़े विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के क्रम में इस वर्ष साइबर क्राइम से बचाव हेतु 3 दिवसीय जागरूकता अभियान मिशन साहसी 2.0 की शुरुआत आज हुई। यह कार्यक्रम 04, 05 तथा 06 अगस्त के बीच ऑनलाइन माध्यमों से आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान में साइबर क्राइम से युवाओं की बड़ी संख्या प्रभावित हो रही है, ऐसे में मिशन साहसी के माध्यम से इस विषय पर समाधान केन्द्रित दृष्टिकोण पर साइबर दुनिया से जुड़े विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

ABVP

आज मिशन साहसी 2.0 कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत द्वारा किया गया तथा मुख्य वक्ता के रूप में साइबर अपराध से संबंधित पहलुओं पर सुमित्रा गोयनका ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम के आगामी दिनों के प्रस्तावित सत्रों में ‘साइबर क्राइम तथा बैंकिंग सिस्टम पर इसके प्रभाव’ विषय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायक महाप्रबंधक रूचि शर्मा, साइबर क्राइम से जुड़े मनोवैज्ञानिक पक्ष विषय पर साइबर साइकोलॉजिस्ट निराली गुप्ता तथा अभाविप के छात्रा कार्य का सक्रियता परिदृश्य के बारे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय छात्रा कार्य संयोजिका डॉ. ममता यादव युवाओं को संबोधित करेंगी।

Delhi University

डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया, डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर तथा डूसू सह-सचिव प्रदीप तंवर ने संयुक्त बयान में कहा कि,” मिशन साहसी 2.0 कार्यक्रम के माध्यम से हमारा उद्देश्य वर्तमान समय की बड़ी समस्याओं में से एक साइबर क्राइम की समस्या के समाधान केन्द्रित दृष्टिकोण से छात्रों को अवगत कराना है । हमारे बीच में साइबर क्राइम से जुड़े कई ऐसे उदाहरण हैं जिससे युवा मानसिक तथा शारीरिक स्तर पर नकारात्मक रूप से प्रभावित हुए हैं । मिशन साहसी कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के माध्यम से छात्रों को साइबर क्राइम से निपटने के तरीके मालूम हो सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा भागीदारी कर रहे हैं । “