newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

छात्र आंदोलन से जुड़े पहलुओं को लेकर अभाविप ने किया कार्यशाला का आयोजन

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नई दिल्ली जिला इकाई के एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन किया। इस अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने छात्र आंदोलनों से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

नई दिल्ली। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नई दिल्ली जिला इकाई के एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन किया। इस अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने छात्र आंदोलनों से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बेहतर नागरिक बनने के लिए छात्रों को लोकतंत्रिक मूल्यों को आत्मसात कर आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया। इस अभ्यास वर्ग में उपस्थित छात्रों ने छात्र आंदोलनों इतिहास , छात्र आंदोलनों से जुड़े रचनात्मक पक्षों तथा कैंपस‌ एक्टिविज्म के बारे में अपनी जिज्ञासाएं शांत की‌।

ABVP

नई दिल्ली जिला के इस अभ्यास वर्ग का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने किया, आनंद ने इस वर्कशॉप का पहला सत्र लेते हुए छात्रों को आंदोलन के इतिहास विकास तथा सिद्धांत से जुड़े विषय को विस्तृत विवरण देते हुए समझाया। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक टंडन, राम कुमार तथा विजय कुमार ने विभिन्न विषयों पर छात्रों से चर्चा की। इस वर्कशॉप में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ध्यान रखा गया।