DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर आ रही समस्याओं के लिए अभाविप ने शुरू की कॉलेज वार हेल्पलाइन

DU Admission: विभिन्न माध्यमों से आ रहे छात्रों के प्रश्नों में मुख्य रूप से कट-ऑफ (CUT-OFF) से जुड़ी जानकारी, प्रमाण पत्रों की पात्रता एवं सत्यापन से जुड़ी जानकारी तथा महाविद्यालय एवं विषय के चुनाव संबंधित प्रश्न हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लगभग 300 कार्यकर्ता विभिन्न माध्यमों से छात्रों की मदद कर रहे हैं।

Avatar Written by: October 12, 2020 3:36 pm
ABVP DU

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला प्रक्रिया में छात्रों के सामने आ रही समस्याओं के निवारण तथा उनके प्रश्नों के समाधान के लिए कॉलेज वार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न कराई जा रही है, जो कि छात्रों के लिए भी नई है। इसे ध्यान में रखते हुए दाखिला फॉर्म जारी होने के साथ ही अभाविप ने डीयू के कॉलेजों को क्षेत्रवार 8 भागों में बांट कर हर विभाग के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। इसी क्रम में आगे दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अभाविप ने गूगल फॉर्म, सेंट्रल व्हाट्सएप्प नंबर, सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर तथा कॉलेज वार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जो छात्र किसी कारणवश दाखिले के लिए कैंपस आ रहे हैं उनकी सहायता के लिए अभाविप ने दिल्ली विश्वाविद्यालय के नार्थ कैंपस में हेल्पडेस्क भी लगाई है। डीयू में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र +911127662725 पर कॉल करके , 9818459062 पर व्हाट्स एप करके या [email protected] पर मेल करके अभाविप की हेल्पलाइन से मदद ले सकता है।

ABVP DU
विभिन्न माध्यमों से आ रहे छात्रों के प्रश्नों में मुख्य रूप से कट-ऑफ से जुड़ी जानकारी, प्रमाण पत्रों की पात्रता एवं सत्यापन से जुड़ी जानकारी तथा महाविद्यालय एवं विषय के चुनाव संबंधित प्रश्न हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगभग 300 कार्यकर्ता विभिन्न माध्यमों से छात्रों की मदद कर रहे हैं।

ABVP DU

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, “इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय की पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण एक छात्र संगठन के रूप में अभाविप नई चुनौतियों का सामना कर छात्रों की मदद के लिए तैयार हैं। कॉलेज आ कर दाखिला न करा पाने के कारण छात्रों के मन में भी कई संशय हैं, जिनका समाधान करने में अभाविप के कार्यकर्ता लगातार कार्यरत हैं। गूगल फॉर्म, सेंट्रल व्हाट्सएप्प नंबर, सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर, कॉलेज वार हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम हर छात्र तक पहुंचे एवं उसकी समस्याओं का समाधान करें। अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के आकांक्षी हर छात्र को शुभकामना देती है।”