newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: श्रद्धा की पहचान छिपाने के लिए कातिल आफताब ने जलाया चेहरा, पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा

Shraddha Murder Case: खबरों के अनुसार, आफताब जिस दिन श्रद्धा वालकर की हत्या करने के लिए चाकू खरीदकर लाया था। उसके बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या और गर्दन को काटने के बाद उसके चेहरे को पूरी तरह से जलाया दिया। फिर आफताब ने श्रद्धा के सिर को जंगल में कही ठिकाने लगा दिया था। आरोपी जानता था कि श्रद्धा की पहचान हो जाएगी तो उसका पकड़ा जाना लाजमी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस पर एक बार फिर से बड़ा खुलासा हुआ है। जैसे पुलिस इस केस में आरोपी आफताब से पूछताछ कर रही है वैसे-वैसे इस मर्डर केस में बड़े-बड़े राज सामने आते जा रहे है। इसी बीच कातिल आफताब ने पुलिस की पूछताछ में अहम खुलासा किया है। पूछताछ में आरोपी आफताब ने श्रद्धा का मर्डर करने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी आफताब ने यह भी बताया है कि उसे ये सभी जानकारी इंटरनेट के जरिए मिली थी। शव को 35 टुकड़े करने के बाद आफताब ने उसे ठिकाने के लिए इस तरह से अंजाम दिया था।

aaftab poonawala and shraddha valkar

खबरों के अनुसार, आफताब जिस दिन श्रद्धा वालकर की हत्या करने के लिए चाकू खरीदकर लाया था। उसके बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या और गर्दन को काटने के बाद उसके चेहरे को पूरी तरह से जलाया दिया। फिर आफताब ने श्रद्धा के सिर को जंगल में कही ठिकाने लगा दिया था। आरोपी जानता था कि श्रद्धा की पहचान हो जाएगी तो उसका पकड़ा जाना लाजमी है। इसलिए आरोपी आफताब ने चेहरे को जला दिया था। इसके अलावा पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि आफताब ने पहले उन बॉडी पार्ट्स को ठिकाने लगाए। जिनसे बदबू आने की उम्मीद थी। आरोपी की जानकारी थी जिन बॉडी पार्ट्स से बदबू आ सकती है जिसकी वजह से पकड़ा जा सकता है उन बॉडी पार्ट्स को जंगल में फेंक दिया।

shraddha and aaftab poonawala

दिल्ली पुलिस लगातार आफताब से पूछताछ कर रही है उससे सच उगलवाने की। लेकिन आरोपी केस को भटकाने के लिए पुलिस को गुमराह कर रहा है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पुलिस को श्रद्धा वालकर की हत्या केस में आफताब के नार्को टेस्ट करने की इजाजत दे दी थी।