newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का बड़ा कबूलनामा, चाइनीज चॉपर से किए थे श्रद्धा के शव के टुकड़े

Shraddha Murder Case: बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब से तिहाड़ जेल में नार्को टेस्ट और पोस्ट नार्को टेस्ट लिया। दोनों ही टेस्ट में आरोपी आफताब ने एक जैसी जवाब दिए है। इसके अलावा आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन मुंबई के समंदर में फेंकने की बात भी काबूली है। हालांकि पुलिस अभी श्रद्धा का मोबाइल फोन ढूढ़ने में सफल नहीं हो पाई है।

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आज सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की बर्बरता एक बार फिर सामने आई है। दरअसल  श्रद्धा के टुकड़े करने के लिए चाइनीज़ चॉपर का इस्तेमाल किया था। नार्को टेस्ट में आफताब पूनावाला ने ये काबूल किया है जिस आरी से श्रद्धा के शव को काटा था उसे गुरुग्राम में अपने दफ्तर में आस-पास की झाड़ियों में फेंक दिया था। आरोपी आफताब ने पुलिस को ये भी बताया है कि उसने श्रद्धा का महरौली के जंगल में फेंका था। दिल्ली पुलिस के टॉप अधिकारियों के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। वहीं पुलिस की टीम श्रद्धा हत्याकांड के सबूत जुटाने के लिए उन झाड़ियों का रुख करेंगी। ताकि इस केस को और मजबूत किया जा सके।

shraddha and Aftab

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब से तिहाड़ जेल में नार्को टेस्ट और पोस्ट नार्को टेस्ट लिया। दोनों ही टेस्ट में आरोपी आफताब ने एक जैसी जवाब दिए है। इसके अलावा आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन मुंबई के समंदर में फेंकने की बात भी काबूली है। हालांकि पुलिस अभी श्रद्धा का मोबाइल फोन ढूढ़ने में सफल नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि मई में ही श्रद्धा, आफताब से अलग होना चाहती थी। श्रद्धा ने आफताब से अलग होने का निर्णय कर लिय था। यही बात आफताब को पसंद नहीं आई और उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग जंगलों में फेंक दिए थे।

आरोपी आफताब ने दिल्ली पुलिस को ये भी बताया था कि शव को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट का भी सहारा लिया था। कि कैसे चालाकी से शव के टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। ज्ञात हो कि आफताब ने नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट में श्रद्धा वालकर की हत्या और उसके टुकड़े को अलग-अलग स्थानों पर फेंके जाने की बात कबूल कर चुका है।

बता दें कि आरोपी आफताब को एफएसएल दफ्तर ले जाते समय दिल्ली पुलिस की वैन पर हमला कर दिया गया था। 4 से 5 लोगों ने आरोपी आफताब पर तलवार से हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था।