newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

Shraddha Murder Case: वकीलों ने आरोपी आफताब को फांसी पर चढ़ाने की मांग की। पुलिस का  कहना है कि आरोपी आफताब मामले में सहयोग नहीं कर रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली पुलिस की तरफ से नार्को टेस्ट की मांग की जा रही है।

नई दिल्ली। श्रद्धा के 35 टुकड़े कर बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले आफताब आमिन पूनावाला को साकेत कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस बीच उससे मामले को लेकर पूछताछ होगी। इससे पहले भी गिरफ्तारी के तुरंत बाद आफताब को पुलिस हिरासत में भेजा गया था, लेकिन आज यानी की शुक्रवार को उसकी रिमांड पूरी हो चुकी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उसे साकेत कोर्ट में पेश कर हिरासत बढ़ाने की मांग की गई।

इस बीच जैसे ही आफताब को कोर्ट ले जाया गया तो वकीलों का गुस्सा भी फूट पड़ा। वकीलों ने आरोपी आफताब को फांसी पर चढ़ाने की मांग की। पुलिस का  कहना है कि आरोपी आफताब मामले में सहयोग नहीं कर रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन, बताया जा रहा है कि पुलिस आफताब को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी लेकर जा सकती है। लेकिन, जिस तरह से आफताब  के बारे में बताया जा रहा है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आगे भी कस्टडी की मांग कर सकती है।

आपको बता दें कि आफताब और श्रद्धा बीते तीन वर्षों से लिन इन में रहते थे। इस बीच जैसे ही श्रद्धा ने आफताब पर शादी का दबाव बनाया तो आफताब गुस्सा हो जाता था। जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार बात मारपीट तक पहुंच जाती थी। लेकिन यह मारपीट एक दिन इतनी संजीदा हो गई कि श्रद्धा को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं, पुलिस आफताब को उन सभी जगहों पर ले जा रही है, जहां उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े फेंके हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।