newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

28 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम योगी ने लिया अपनी मां पैर छूकर आशीर्वाद, भावुकभरा रहा ये पल

इस दौरान सीएम योगी अपनी मां से भी मिलने पहुंचे। उन्होंने अपनी मां के चरण स्पर्श कर अपने मां के आशीवार्द लिए। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदरस्यगण भी उपस्थित थे। अपनी मां से उनकी यह मुलाकात बेहद खास है, क्योंकि 28 साल के बाद वे अपने गांव में पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। बता दें कि उनके मिलन की तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 वर्ष के उपरांत अपने पैतृत गांव पंचुर पहुंचे। इस दौरान जहां वे जनसभा को संबोधित कर अपने जीवनकाल को याद किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्थित अपने गुरु की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने कई मसलों पर अपनी राय सार्वजनिक की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज मैं दूसरी मर्तबा लगातार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने में सफल हो पाया हूं, तो इसका एकमात्र श्रेय बीजेपी को जाता है। इस दौरान उन्होंने अपने गुरुओं समेत अपने माता पिता को स्मरण किया। इस बीच वे अपने गुरु को याद कर भावुक भी हो गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी प्रकाश में आया है, जहां लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

 इस दौरान सीएम योगी अपनी मां से भी मिलने पहुंचे। उन्होंने अपनी मां के चरण स्पर्श कर अपने मां के आशीवार्द लिए। इस दौरान उनके परिवार के अन्य सदरस्यगण भी उपस्थित थे। अपनी मां से उनकी यह मुलाकात बेहद खास है, क्योंकि 28 साल के बाद वे अपने गांव में पहुंचकर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। बता दें कि उनके मिलन की तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सीएम योगी तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने के बाद यह पहली मर्तबा है कि जब वे उत्तराखंड पहुंचे हैं। अब  ऐसी स्थिति वे आगामी दो दिनों में किन मसलों पर अपनी राय सार्वजनिक करते हैं। इसका हम सभी को इंतजार रहेगा।