India COVID-19 Cases: एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटे में सामने आए 8 हजार से ज्यादा मामले

India COVID-19 Cases: पिछले करीब 20 दिनों में ही कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा दोगुनी से ज्यादा हो गई है लेकिन यहां राहत की खबर ये भी है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिल रही है। खैर कोरोना जिस तरह से अपना सिर फिर से उठा रहा है वो डराने वाला है।

रितिका आर्या Written by: June 15, 2022 10:42 am

नई दिल्ली। एक दिन पहले मंगलवार को थोड़ी राहत मिलने के बाद एक बार फिर कोरोना ने नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को जहां देश में कोरोना के 6,594 नए मामले दर्ज हुए थे। तो वहीं, आज बुधवार को एक बार फिर वायरल के नए मामलों में उछाल देखने को मिला है। ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 15 लोगों ने अपनी जान गवाई है। कोरोना के इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश (भारत) में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 53,637 तक पहुंच चुकी है।

corona virus

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 5,718 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वायरस के ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में इसके कुल मामलों की संख्या 4,32,45,517 पर जा पहुंची है। वहीं, कुल रिकवरी 4,26,67,088 पर बना हुआ है। अब तक कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,24,792 पर पहुंच गई है। वायरस के दौबारा बढ़ते कहर के बीच देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है। अब तक कुल 1,95,50,87,271 वैक्सीनेशन हो चुका है।

पिछले दिन की तुलना में 3 हजार का इजाफा

ताजा आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बीते दिन कोरोना वायरस के 6594 नए मामले सामने आए थे और आज बुधवार को 8,822 नए मामले सामने आए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो इसमें 3 हजार का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि यहां बता दें कि बीते कुछ दिनों से ही कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए मामले देखने को मिल रहे हैं।

पिछले करीब 20 दिनों में ही कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा दोगुनी से ज्यादा हो गई है लेकिन यहां राहत की खबर ये भी है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिल रही है। खैर कोरोना जिस तरह से अपना सिर फिर से उठा रहा है वो डराने वाला है। अब देखना होगा कि क्या कोरोना एक बार फिर अपना पहले वाला डरावना रूप दिखाएगा या फिर इस पर लगाम लगाने में सरकारें सफल होंगी।