Karnataka Masjid Case: ज्ञानवापी के बाद कर्नाटक के इस मस्जिद पर बवाल, हिंदू पक्ष का दावा, ‘हनुमान मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद’

Karnataka Masjid Case: मस्जिद में स्थित तलाब में हिंदू पक्ष ने नहाने की मांग की है। इतना ही नहीं, टीपू सुल्तान ने इस संदर्भ में खलीफा को पत्र भी लिखा था। बहरहाल, अब एक बार फिर हिंदू पक्ष की तरफ से ऐसे वक्त में इस मामले को उठाया गया है, जब वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में याचिका विचाराधीन है।

सचिन कुमार Written by: May 16, 2022 8:54 pm
karnatka mosque

नई दिल्ली। यूपी के वाराणसी के बाद अब कर्नाटक के मांड्या में स्थित जामिया मस्जिद के अतीत में हनुमान मंदिर होने का दावा किया गया है। जिसके बाद दक्षिणपंथी समूहों ने कमिश्नर को मेमोरेंडम सौंपकर पूजा करने की इजाजत मांगी है। दक्षिणपंथी समूहों ने कथित तौर पर दावा किया है कि इसके पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं जिससे यह सिद्ध होता है कि उक्त जगह पर कालांतर में मंदिर था। जिसे लेकर बाद में ध्वस्त कर मस्जिद की शक्ल दे दी गई। बता दें कि हिंदू मंदिर के लोगों ने मस्जिद में तलाब होने का दावा किया गया है, जिसे मस्जिद से जुड़ा हुआ बताया गया है। मस्जिद में स्थित तलाब में हिंदू पक्ष ने नहाने की मांग की है। इतना ही नहीं, टीपू सुल्तान ने इस संदर्भ में खलीफा को पत्र भी लिखा था।

Karnataka Mosque Controversy: अब कर्नाटक की इस लोकप्रिय मस्जिद के भी मंदिर होने का दावा, मांगी गई पूजा की इजाजत - India News In Hindi

बहरहाल, अब एक बार फिर हिंदू पक्ष की तरफ से ऐसे वक्त में इस मामले को उठाया गया है, जब वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में याचिका विचाराधीन है। कोर्ट के निर्देश पर तीन दिनी सर्वे संपन्न किया जा चुका है। सर्वे में कई ऐसे साक्ष्य सामने आने के दावे किए गए हैं, जो कि उक्त स्थल पर मंदिर होने की पैरवी को प्रबल करते हैं। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को मस्जिद में स्थित दक्षिण भाग में शिवलिंग होने का दावा किया गया है। लेकिन मुस्लिम पक्ष से जुड़े लोग उक्त दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं। अब इसे लेकर सर्वे रिपोर्ट कल कोर्ट को सौंपी जाएगी।

Karnataka: जामा मस्जिद में उठी पूजा करने की मांग, राइट विंग ग्रुप का दावा- यहां कभी मंदिर था | TV9 Bharatvarsh

अब ऐसी स्थिति  में ज्ञानवापी मस्जिद का सच क्या है। इसका पटाक्षेप तो कोर्ट ही संग्रहित साक्ष्यों के आधार पर करेगी। लेकिन फिलवक्त याचिकाकर्ता के निर्देश पर जिस जगह पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Latest